Posts

Showing posts from December, 2019

आर्मी चीफ़ जनरल बिपिन रावत का बयान क्या सेना के नियमों का उल्लंघन है?

भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने दिल्ली में गुरुवार को एक कार्यक्रम में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ हो रहे विरोध-प्रदर्शन को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसकी विभिन्न राजनीतिक दल आलोचना कर रहे हैं. मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह जनरल रावत ने कहा, "नेता को नेतृत्व से ही जाना जाता है. अगर आप प्रगति के रा स्ते पर ले जाते हैं तो आपके पीछे हर कोई हो जाता है. नेता वही है जो लोगों को सही दिशा में ले जाता है. नेता वो नहीं होता जो अनुचित दिशा में ले जाए. हम देख रहे हैं कि कॉलेज और यूनिर्सिटी में जो विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं उनमें हिंसा और आगज़नी हो रही है. यह कोई नेतृत्व नहीं है." मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह जनरल रावत के इस बयान को 'राजनी तिक' और 'सैन्य अधिकारी के लिए अनुचित' माना जा रहा है. सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने इसकी निंदा करते हुए ट्वि टर पर चिंता जताई कि 'कहीं हम सेना के राजनीतिकरण तो नहीं कर रहे' और 'पाकिस्तान के रास्ते पर तो नहीं चल रहे.' मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह वहीं एआईएमआईएम के प्रमुख और है

कर्नाटक उपचुनावः बीजेपी की झोली में 12 सीटें

कर्नाटक में 15 विधासनभा सीटों पर हुए उपचुनावों में बीजेपी का पलड़ा भारी है. बीजेपी ने 15 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस को सिर्फ़ दो सीटों प र संतोष करना पड़ा है. एक सीट पर बीजेपी के बाग़ी उम्मीदवा र को जीत मिली जबकि जनता दल को कोई सी ट नहीं मिली. नतीजों के बाद बीएस येदियुरप्पा के कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में बने रहना तय माना जा रहा है. नतीजों पर मु ख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, "मैं ख़ुश हूँ कि लोगों ने बहुत अच्छा फ़ैसला दिया है. अब हम बिना किसी परेशानी के जनता के हितों वाली और स्थायी सरकार दे पाएँगे." झारखंड की एक रैली में प्रधानमं त्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "राजनीतिक स्थिरता के लिए देश की जनता बीजेपी पर कितना भरोसा करती है, ये आज हम सबके सामने है. बीजेपी क़रीब क़रीब हर सीट पर आगे है. मैं कर्नाटक की जनता के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूँ." 224 सीटों वाले विधानस भा में बीजेपी को खुद के दम पर सरकार बनने के लिए कम से कम सात सीटें जीतनी होंगी. इन सभी 15 सीटों पर 5 दिसंबर को उपचु

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, जीडीपी कोई बाइबल, रामायण नहीं

गिर ती जीडीपी को लेकर सोमवार को संसद में विपक्षी पार्टियों की ओर से काफ़ी हंगामा देखने को मिला जिसके बाद झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने जीडीपी के अस्तित्व पर ही सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि देश के विकास को मापने का पैमाना जीडीपी 1934 में आया और इससे पहले ऐसा कोई पैमाना नहीं हुआ करता था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जीडीपी को बाइबल, रामायण या महाभारत मान लेना सत्य नहीं है. निशिकांत ने इसके साथ ही कहा कि भ विष्य में जीडीपी का कोई बहुत ज़्यादा उपयोग नहीं होगा. बीजेपी सांसद ने कहा कि जीडीपी की जगह यह जानना ज़रूरी है कि आम लोगों का सतत आर्थिक विकास हो रहा है या नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जीडीपी के आए तिमाही न तीजे बेहद चौंकाने वाले थे. ऐसा आशंकाएं थीं कि देश की जीडीपी ग्रोथ काफ़ी नीचे जा सकती है आख़िरकार जो सच साबित हुई. जीडीपी वृद्धि की दर गिर कर 4.5 फ़ीसदी पर आ गई. कुछ ही समय पहले समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अर्थशास्त्रियों का सर्वेक्षण किया था जिसमें ये दर गिरकर पां च परसेंट से नीचे आने की आशंका जताई गई थी. लेकिन उन्होंने भी आंकड़ा 4.7 परसेंट तक ही रह